बेगूसराय में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए डंडारी और वीरपुर प्रखण्ड में नामांकन शुरू, उम्मीदवारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के वीरपुर व डंडारी प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ। वीरपुर व डंडारी दोनों प्रखण्ड मुख्यालयों पर पहले ही दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्जनों उम्मीदवारों के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी आए थे। कई उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद जुलूस निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। पूरे दिन प्रखंड कार्यालय में उत्सव सा माहौल रहा। वीरपुर के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची अधिकारी अरुण कुमार निराला ने बताया कि सभी 8 पंचायतों में प्रथम दिन विधिवत नामांकन पत्र दर्ज करने का काम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान मुखिया,पंसस,सरपंच,पंच और वार्ड सदस्य की उम्मीदवारी के लिए लोग दिनभर आते रहे। प्रथम दिन वीरपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया पद पर दिवंगत मुखिया श्रुति गुप्ता की पुत्रवधु और अभिनव गुप्ता की पत्नी पूजा कुमारी एवं पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार की पत्नी पल्लवी कुमारी ने नामांकन कराया।वहीं सरपंच पद पर राम कुमार की पत्नी साधना देवी,सौरभ कुमार की पत्नी मीनू देवी और मो शमशाद की पत्नी जैनुल बेगम ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।पंचायत समिति पद से पंकज कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।इस पंचायत से वार्ड सदस्य के 24 और पंच के 9 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।

वीरपुर पश्चिम पंचायत के लिए मुखिया पद से निवर्तमान मुखिया पंकज कुमार सिंह,सरपंच पद से दयानन्द झा और पंचायत समिति सदस्य पद से रामवीर पंडित ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।यहां वार्ड सदस्य के 15 और पंच पद के 6 नामांकन हुए।डीहपर पंचायत से मुखिया पद के लिए चंद्रशेखर कुमार शर्मा ने नामांकन कराया। इस पंचायत में वार्ड सदस्य के 12 और पंच के 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा।गेनहरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए अमित कुमार और अशोक पासवान ने नामांकन पत्र भरा। यहां वार्ड सदस्य के 4 नामांकन हुए।जगदर पंचायत से मुखिया पद पर आशा देवी,आभा देवी औऱ रेखा देवी व पंचायत समिति सदस्य पद से सुबोध यादव ने पर्चा भरा।वार्ड सदस्य पद पर 14 व पंच पद पर 5 नामांकन दर्ज किए गए।

नौला पंचायत से मुखिया पद पर विभा देवी और पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 1 से मुकुल प्रकाश ने नामांकन कराया। वार्ड सदस्य के 14 और पंच के 4 नामांकन दर्ज हुए। वहीं भवानन्दपुर पंचायत से सरपंच पद पर महेन्द्र पासवान और पंचायत समिति सदस्य पद पर क्षेत्र संख्या 4 से उपेन्द्र पासवान और क्षेत्र संख्या 5 से अस्मिता कुमारी ने पर्चा दाखिल किया। यहां वार्ड सदस्य के 9 व पंच के 2 नामांकन दर्ज हुए। पर्रा पंचायत के लिए केवल वार्ड सदस्य के 5 नामांकन दाखिल हुए।