बिहार पुलिस ने बेगूसराय के कई इलाकों को किया सील, दो अफसर सहित BMP के जवानों की तैनाती

डेस्क / पटना : बिहार में कोरोना ने कहर मचा दिया है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अर्धशतक पूरा कर चुका है, जिसको लेकर बिहार में हाई अलर्ट जैसे हालात बने हुए है। बेगूसराय में गुरुवार को कुल पांच कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। जिसको लेकर बेगूसराय में भी उक्त मरीजों सहित तेघड़ा अनुमंडल और बखरी अनुमंडल के कई गांवों को पूर्णरुपेण सील किया जा चुका है। इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा दुरुस्त कर दिया गया है. बिहार पुलिस प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना हॉटस्पॉट के इन इलाकों में बिहार मिलिट्री पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

बिहार पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के बेगूसराय जिले के बॉर्डर को को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस की ओर से यह बताया गया कि बेगूसराय के चार स्थानों को सील करने के लिए बीएमपी की 6 कंपनियां भेजी गई हैं. इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. सुरक्षा की व्यवस्था के चाक चौबन्ध प्रंबन्ध किये गए हैं बीएमपी के दो कमांडेंट और कई अफसरों को भी भेजा गया है।