Bihar Panchayat Chunav 2021 : जब तक बिजली के लिए पावर हाउस नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं गिरेगा

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले सहित बिहार भर में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। लेकिन इस बीच जिले में कुछ पंचायत के युवाओं में वोट बहिष्कार करने की बात कही है। जिले के एसकमाल प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायत में बिजली की समस्या लगातार जारी है । जिसको लेकर सनहा उत्तर पंचयात के अहमदगंज समुदाय भवन के समीप युवा शक्ति ने प्रदर्शन किया । इस दौरान युवा शक्ति ने नारा लगाया जब तक बिजली के लिए पावर हाउस नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं गिरेगा। इस जत्था का नेतृत्व कर रहे सेल्फी स्टार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायत पंचवीर समस्तीपुर ,सन्हा पूरब, सन्हा उत्तर, और सनहा पश्चिम में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर युवा शक्ति आगामी चुनाव में जितने भी प्रत्याशी पांच पंचायत में भाग ले रहे हैं।

उन से अनुरोध किया गया, कि वह इस पांचों पंचायत के बिजली की हो रही समस्या को लेकर पावर ग्रिड के लिए जमीन मुहैया करवा दें। जो नहीं हो सका है अब युवा जाग उठा है। अब की बार वोट नहीं करेंगे ,उन्होंने कहा कि आज सन्हा उत्तर पंचायत के अहमदगंज में युवाओं शक्ति के द्वारा इस कार्यक्रम को किया गया आगे सभी चार पंचायत में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे, और सभी युवाओं को जगाया जाएगा। अबकी बार इस 5 पंचायत के लिए जब तक पावर ग्रिड के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाई जाएगी तब तक हम लोग वोटिंग नहीं करेंगे । क्योंकि पिछले 5 वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता को केवल बरगलाने का काम किया गया और जनता को अंधेरे में रखने का काम किया अब हमारी बारी आई है हम लोगों को जब तक पावर ग्रिड के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाई जाएगी इस बार हम लोग वोटिंग नहीं करेंगे।

वही इस दौरान दर्जनों की संख्या में युवक मौजूद थे। जिसमें से यह आवाज उठ रही थी, कि इस बार बिजली नहीं तो वोट नहीं । मौके पर प्रिंस कुमार, मोहम्मद मासों ,मो गुलाब, सचिन , सुजीत,प्रभात कुमार ,हिमांशु, मो तारिक शुभम यादव प्रिंस यादव गंगा कुमार ,नियाज आलम,मो यासिर,राजु आदि युवा शक्ति मौजूद थे।