अपनी भतीजी से लव मैरिज करने वाले Begusarai के डिप्टी कमिश्नर सस्पेंड, बिहार सरकार ने सुनाया फैसला..
Begusarai Latest News : कुछ समय पहले बेगूसराय (Begusarai) से खबर आई थी, जहां वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव निवासी डिप्टी कमिश्नर सह उपनगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (Deputy commissioner Shiv Shakti Kumar) अपनी भतीजी सजल सिंधु संग 14 अगस्त को खगड़िया में एक मंदिर में शादी करने और 13 अगस्त से कार्यालय से फरार होने की खबर सामने आई थी , जिसका उन दोनों ने वीडियो भी अपलोड किया था। इस मामले में सजल के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसका फैसला भी सुना दिया गया है।
बिहार सरकार ने सुनाया फैसला
डिप्टी कमिश्नर सह उपनगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (Deputy commissioner Shiv Shakti Kumar) को अपहरण के मामले और कार्यालय में 13 तारीख से लगातार फरार होने के मामले में बिहार सरकार (Bihar Government) ने नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (Deputy commissioner Shiv Shakti Kumar) को सजा सुनाते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्यालय कटिहार नगर निगम कार्यालय से निलंबित कर दिया।
सरकार ने डिप्टी कमिश्नर सह उपनगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (Deputy commissioner Shiv Shakti Kumar) ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया साथ ही कार्यालय में प्रेम प्रसंग से जुड़ा वीडियो बनाना और पोस्ट करना असहनीय है, साथ ही वह लगातार कार्यालय से फरार चल रहे है, इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
10 वर्षों से चल रहा था भतीजी संग प्रेम प्रसंग
डिप्टी कमिश्नर सह उपनगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (Deputy commissioner Shiv Shakti Kumar) और भतीजी सजल सिंधु संग फरार होने पर लड़की के मां-बाप ने अपहरण का केस दर्ज करवाया. इसके बाद दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह कोई अपहरण नहीं है बल्कि हम दोनों 10 वर्षों से एक दूसरे से प्रेम कर रहे हैं और अब शादी करने जा रहे हैं।