अधिक छूट के साथ लॉकडाउन-4 का ऐलान? आज रात 8 बजे देश को फिर संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

डेस्क : सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान मोदी ने भारत में लगाए गए 17 मई तक के लॉक डाउन के बारे में जानकारी ली और आगे के लिए सभी मुख्यमंत्रियों से अपनी राय मांगी। आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री इसी सिलसिले में देश को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि बिहार समेत 5 राज्यों ने लॉक डाउन बढ़ाने की मांग की है और कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो लॉक डाउन में छूट की मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले लॉक डाउन पर तकरीबन चार चर्चाएं करी और हाल ही में अपनी पांचवी चर्चा भी पूरी करी जो कि सोमवार को हुई थी जिसमें उनको यह हिदायत दी गई कि लॉक डाउन को पूरी तरीके से ना हटाया जाए बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे करके छूट दी जाए ताकि करोना का प्रभाव बढ़ ना सके और लोगों को भी समय-समय पर सहूलियत मिलती रहे क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग हैं जिनके काम बिल्कुल ही रुक गए हैं या तो खत्म हो गए हैं उनको दोबारा चालू करने के लिए और अर्थव्यवस्था को वापस स्थापित करने के लिए कुछ ना कुछ कार्य अवश्य करना जरूरी है परंतु दूसरी और कोरोना का संकट भी बराबर मंडरा रहा है दिन पर दिन करोना वायरस बढ़ता ही जा रहे है और इसके मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं साथ ही साथ जो करोना वायरस को खत्म करने के लिए हॉस्पिटल में डॉक्टर मौजूद थे अब वह भी संक्रमित पाए जाने लगे हैं।

पीएम ने बाकी राज्य के मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक अपनी सारी रणनीतियां एवं सुझाव देने के लिए कहा है वह चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द सुझाव मिल जाए ताकि राज्यों में लॉक डाउन की व्यवस्था को कैसे निपटाना है वह लागू करा जा सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई मीटिंग मैं कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई स्थिति पर गंभीर चर्चा की और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण रणनीति बनानी होगी जिसके लिए सभी मुख्यमंत्रियों को ध्यान देना चाहिए।