बिहार चुनाव : आखिरी दाव अभी बाकी है, तीसरे चरण पर 78 सीटों से लगी है उम्मीद

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं ऐसे में तीसरे चरण से उम्मीदवारों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। आखिरी वक्त तक वह तीसरे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार अपने पूरे दम के साथ बिहार के हर जिले एवं इलाके में जा जाकर कर रहे हैं। तीसरे चरण की यह सियासी लड़ाई सीमांचल और कोसी के मैदान में होने वाली है और फिर फर्क इस बात का नहीं पड़ता कि इस चरण में पिछले चरण से कम सीटें हैं या ज्यादा क्योंकि इस चरण में दिग्गज नेताओं की कमी नहीं है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है साथ ही उनका रौद्र रूप जनसभा को देखने को मिल गया है, ऐसे में बची कूची कसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूरी कर दी है। दूसरी ओर से भाजपा के ऊपर तीखे प्रहार करने वाले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी पिछले 2 दिनों से लगातार जनसभाएं करते नजर आ रहे हैं। सिर्फ बहुसंख्यक को ही नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों का भी जेडीयू ने बिहार में खासा ध्यान रखा है और अल्पसंख्यकों के लिए भी बेहतरीन उम्मीदवार पेश किए हैं। ऐसे में राजद पार्टी की ओर से तेजस्वी यादव ने भी अपने मोर्चों पर उम्मीदवारों को सैनिकों की तरह खड़ा किया हुआ है।

ऐसे में अगर बात करें कुल प्रत्याशियों की तो उनकी संख्या कुछ इस प्रकार है।

भाजपा के 36 प्रत्याशी, जेडीयू के 33 प्रत्याशी, वीआईपी के 5 प्रत्याशी और हम से एक प्रत्याशी। जदयू और राजद के बीच तीसरी सियासी लड़ाई 23 सीटों पर है जिसमें भाजपा और राजद के बीच 20 सीटों की लड़ाई है और कांग्रेस की 14 सीटों पर भाजपा और 9 सीटों पर जेडीयू मुकाबले में खड़ी है।