25 नवंबर से आयोजित होगी LNMU में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा

बेगूसराय : जिले के सभी डिग्री महाविद्यालयों में पढ़ रहे 18 -21 सेशन के स्नातक छात्र छात्राओं के द्वितीय वर्ष की परीक्षा आगामी 25 नबंवर से आयोजित की जायेगी । उक्त आशय के आलोक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के परीक्षा विभाग द्वारा बुधवार को सत्र 18 – 21 के छात्रों के लिए खंड 2 की परीक्षा की तिथि घोषित की गयी है। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित होगी।

जिसके ठीक बाद 7 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दोनों पालियों में सब्सिडियरी और जनरल विषयों की परीक्षा ली जाएगी। बताते चलें कि बीते दिनों कोरोनावायरस के प्रभाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी थी। यूजीसी गाइडलाइन के तहत मिथिला विश्वविद्यालय में हुए प्रशासनिक बैठकों में पार्ट वन और पार्ट 2 के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा लेने संबंधित या प्रमोट करने के फैसले पर भी विचार विमर्श चला। इसमें कुछ समय बीत जाने से छात्रों को उपापोह की स्थिति से गुजरना पड़ा।

परन्तु आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा लेने का फैसला किया। कुछ हफ्तों में कॉलेज कैम्पसों में नामांकन परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने लगी है । जिससे शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है।कैम्पसों में छात्रों की गतिविधियां दिख रही है । छात्र छात्राओं के लेट हो चुके सत्र को नियमित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जद्दोजहद जारी है।