बेगूसराय की कृतिका ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हासिल किया 9वां स्थान, IAS बनने का है सपना..

सुमन सौरब
2 Min Read

Bihar Board Topper Kritika Sharma Begusarai : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजों में बेगूसराय जिले की मंझौल पंचायत-4 निवासी कृतिका शर्मा ने पूरे राज्य में 9वां स्थान हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। कृतिका ने उमस शिउरी स्कूल से पढ़ाई करते हुए कुल 500 में से 481 अंक (96.2%) प्राप्त किए हैं।

IAS बनने का सपना, सफलता से आत्मविश्वास बढ़ा

अपनी शानदार उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कृतिका शर्मा ने कहा,-“मुझे हमेशा से IAS बनने का सपना था और इस शानदार रिजल्ट से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है। आगे भी मैं कड़ी मेहनत करूंगी ताकि यह सपना हकीकत बन सके।”

परिवार में खुशी का माहौल

कृतिका की इस सफलता से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। उनके पिता कृष्ण मुरारी शर्मा वीडियो मिक्सिंग लैब और वीडियोग्राफी का काम करते हैं, जबकि उनकी मां किरण ज्योति एक हाउसवाइफ हैं। उनके दादा राजू कुमार भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

कृतिका के पिता ने बेटी की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा“हमारी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। उसने अपनी मेहनत से पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। हमें विश्वास है कि वह अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेगी।”

पढ़ाई में संतुलन और मेहनत का नतीजा

अपनी सफलता का श्रेय कृतिका ने स्कूल और कोचिंग के सही तालमेल को दिया। उन्होंने कहा“स्कूल और कोचिंग दोनों का शिक्षा में अपना महत्व है। मैंने दोनों का संतुलन बनाए रखा और लगातार मेहनत की, जिसका यह शानदार नतीजा निकला।”

आगे की तैयारी

कृतिका का अगला लक्ष्य 12वीं में भी शानदार प्रदर्शन करना और UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू करना है। वह IAS बनकर समाज में बदलाव लाने की इच्छा रखती हैं। उनकी इस सफलता से खुशी की लहर दौड़ गई है और लोग उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।