Bihar Board 10th result 2020: इंतजार खत्म, बहोत जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट,यहां करें चेक

डेस्क : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है इसकी तैयारियां चल रही है। मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 38 जिलों के टॉपर्स की कॉपीकॉपियां कल ही बोर्ड के कार्यालय पटना पहुंच गई हैं और अब टॉपर्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है।लिस्ट तैयार होती ही किसी भी वक्त बोर्ड BSEB जल्द ही दसवीं कक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.giv.in पर जारी करेगा।

इसके अलावा छात्र यहां भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
Biharboardonline.bihar.gov.in
Biharbiard.online
Onlinebseb.in
Indiaresults.com
Examresults.net

मेरिट लिस्ट को लेकर बरती जा रही सावधानी आपको बता दूं कि बिहार बोर्ड इस बार भी रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बनाने वाला है। मेरिट लिस्ट में कहीं कोई कमी ना रह जाए इसके लिए बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले मेरिट लिस्ट को काफी संजीदगी से तैयार करने में जुटा है।

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते से रह गया बोर्ड, लगातार बढा पास परसेंटेज मिली जानकारी के मुताबिक टॉपर्स के अंकों की जांच और मेरिट लिस्ट तैयार होते होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों के रिजल्ट जारी करने की तैयारियां अंतिम चरण में है। मेरिट लिस्ट तैयार होते ही किसी वक्त मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड हर जिले का टॉपर्स की कॉपी मंगा कर उन्हें दोबारा चेक करा रहा है। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में बोर्ड में भेजकर उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों की कॉपियां बोर्ड कर्मी भेजकर उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों की कॉपियां बोर्ड कार्यालय मंगवा ली गई है।

मैट्रिक रिजल्ट से पहले ही वायरल हो गई टॉपर्स लिस्ट : सभी जिलों के टॉपर्स की कॉपियां दोबारा से चेकिंग करने के बाद स्टेट लेवल के टॉपर्स के इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं। बोर्ड सूत्रों के अनुसार आधे मेधावी छात्रों का इंटरव्यू सोमवार को लिया जा चुका है और बाकी का इंटरव्यू मंगलवार को होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह काम अगले कुछ घंटों है या अधिकतम 2 दिनों में पूरा हो जाएगा। यदि किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो बोर्ड बुधवार को रिजल्ट जारी कर सकता है।