बेगूसराय में प्रवासी मजदूर की मौत, क्वारंटाइन सेंटर में तबियत बिगड़ने पर लाया गया था सदर अस्पताल

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी है, मामला जिले के बखरी प्रखण्ड का है, मृतक प्रवासी बखरी के परिहारा कोरेण्टायन सेंटर पर कोरेन्टीन किया गया था। जहां मंगलवार को उक्त व्यक्ति की तबियत बिगड़ने पर आनन फानन में इलाज हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया । जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर मो. हुमायूं पे. मो. कलीम बखरी प्रखण्ड चकहमीद गांव का है, बीते 11 मई को कोलकाता से लौटा था।

कोलकाता से आने के बाद स्थानीय स्तर पर चेकप के बाद परिहारा में कोरेन्टीन किया गया था। उक्त व्यक्ति का कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया था, सबकुछ ठीक ठाक चलने के बाद मंगलवार को उसके हालात में एकाएक परिवर्तन आ गये उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी । हालांकि मृत्यु के स्पष्ट कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।