सिमरिया राजेंद्र पुल पर रोक के बाद भी चलते हैं बड़े वाहन,वाहन मालिकों ने किया विरोध

बेगूसराय ।पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन की ओर से सिमरिया गंगा नदी पर बना राजेन्द्र पुल से होकर गुजरने वाले मालवाहक वाहनों पर बुधवार से पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है। लेकिन पूर्ण रूप से वाहनों पर रोक बुधवार से लागू नहीं हो सका है। दरअसल पटना जिला प्रशासन की ओर से राजेंद्र पुल के दक्षिण छोर पर हाइट गेज नहीं लगाया जा सका था ।

जब बुधवार की शाम में मोकामा के सीओ रामप्रवेश राम हाइट गेज लगाने पहुंचे थे तो वाहन मालिकों ने विरोध शुरू कर दिया था। दूसरी ओर बेगूसराय जिला प्रशासन की ओर से मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर अधिकारी व पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से मुस्तैद दिखे ।

इस संबंध में जब मीडिया के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट बताया कि राजेंद्र पुल होकर अब कोई भी मालवाहक वाहन नहीं चलेगे। मालवाहक वाहन में जैसे में भाड़े ट्रक ,,ट्रैक्टर ,टिपर ,टाटा 407, बस आदि नहीं चलेंगे ।

प्राइवेट वाहनो में स्कॉर्पियो, बोलेरो, टेंपो, ई-रिक्शा के राजेंद्र पुल पर होकर चलने पर प्रतिबंध नही लगाई गयी है।

लेकिन प्राइवेट वाहनों में बोलेरो, स्कॉर्पियो, टेम्पू ई-रिक्शा, मोटर साइकिल इत्यादि वाहनों के ऊपर प्रतिबंध चलने पर नहीं लगाई गई है ।उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहन पर रोक लगाने के बाद बुधवार को भी सघन जांच अभियान में 30 से 35 की संख्या में मालवाहक वाहनों को पुल पर होकर गुजरने के क्रम में जप्त किया गया है

गुरुवार से इसमें और भी किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। मालूम हो कि राजेन्द्र पूल क्षतिग्रस्त होने के कारण मालवाहक वाहनों के आवागमन पर बुधवार से पटना जिला और बेगूसराय दोनों जिला की तरफ से मालवाहक गाड़ी के आवागमन पर प्रतिबंध लगाई गई है ।

डीटीओ ने बताया कि सिमरिया धाम एनएच 31 तीनमूहानी के पास बेगूसराय की ओर से राजेंद्र पुल की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन की सघन जांच दिन रात चल रही है । बेगूसराय की ओर से तीन शिफ्ट में एक-एक मजिस्ट्रेट के साथ सात की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

प्रथम शिफ्ट सुबह के 6 बजे से लेकर अपराहन के 2 बजे तक। दूसरा सेप्ट 2 अपराहन से लेकर रात्रि के 10 बजे तक और तीसरे शिफ्ट में 10 बजे रात्रि से लेकर सुबह के 6 बजे तक प्रत्येक शिफ्ट में एक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सात की संख्या में पुलिसकर्मी को प्रतिनियुक्त वाहन जांच करने के लिए बेगूसराय की ओर से किया गया है ।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर मेरे द्वारा और सदर एसडीएम के द्वारा भी राजेंद्र पुल पर पहुंचकर कभी भी दिन रात में दोनों अधिकारी मिलकर जांच वाहन का करेगें। इस वाहन चेकिंग अभियान में शिथिलता बरतने वाले कोई भी मजिस्ट्रेट या पुलिसकर्मी पकड़ आएंगे तो उनके ऊपर विधि संभव कार्रवाई की जाएगी।