जल जीवन हरियाली अभियान को सभी मिलकर सफल बनावे : डीडीसी

बेगूसराय । उप विकास भवन डीआरडीए सभागार भवन में डीडीसी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने को लेकर एक बैठक की गई । बैठक में डीडीसी ने कहा कि अगले वर्ष 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर जिले में मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक जिले वासियों की सहभागिता तथा 9 अगस्त को 7 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित राज्य सरकार के द्वारा किया गया है ।उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान केवल सरकारी प्रयास के बिना सौभव नही है।यह सामाजिक समानता पर आधारित है ।

इस अभियान के जरिए प्रकृति में मानवीय हस्तक्षेप से जीवन अस्तित्व पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है । लेकिन नागरिक भागीदारी के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता है डीडीसी ने कहां की यह जिला औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ विकासशील जिलाभी है।जिसके कारण निर्माण कार्यों के निरंतर होने से वायु प्रदूषण की समस्या यहां भी मौजूद है । इस बैठक में समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, चंद्रप्रकाश ,संजय गौतम, विश्वंभर, कौशलेंद्र सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया।