बड़ी राहत : देश में आज से शर्तों के साथ सभी दुकानें खोलने की छूट, मॉल और बाजार रहेंगे बंद

डेस्क : भारत में देशव्यापी लॉक डाउन जारी है यह लोग डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया था आपको बता दें कि अभी हाल ही केंद्र सरकार ने और गृह मंत्रालय ने एक अहम आदेश जारी करा है जानकारी के मुताबिक देश में आज के दिन तमाम दुकानें कुछ निजी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी जाएगी दुकान में अगर 10 लोग काम कर रहे थे तो अब पांच लोगों के काम करने की इजाजत दे दी जाएगी,इसका मतलब यह है कि सिर्फ 50 फ़ीसदी लोग अब दुकानों में काम करना वापस चालू कर सकेंगे।

फिलहाल के लिए जितने भी शॉपिंग मॉल्स और बाकी बड़े शॉपिंग स्थल है उनको खोलने की इजाजत नहीं दी है माना यह जा रहा है कि देश में कल से व्यवसायिक गतिविधियां कुछ तेजी पकड़ सकते हैं गौरतलब है कि लोग डाउन की वजह से सभी तरह के प्रतिष्ठान अभी बंद कर दिए गए थे जो बेहद ही आवश्यक चीजें हैं जैसे कि फल दवाई सब्जी और किराने की दुकान उन्हीं को खोलने की इजाजत मिली थी ताकि रोज की जरूरत मनभरी चीजें आप लोग ले सके।

गृह मंत्रालय की तरफ से यह आदेश जारी हुआ है कि केंद्र सरकार ने आवासीय कॉलोनियों के पास बनी दुकानें और stand-alone दुकानों को खोलने की इजाजत दे दिया है पर इसके साथ कुछ शर्तें भी लागू करी हैं, जितनी भी दुकानें खोली जाएंगी वह राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना के अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए।जो भी स्टाफ इन दुकानों पर काम कर रहा होगा उसको मास्क पहनकर ही काम करना होगा साथ ही उसको सोशल डिस्टेंसिंग जैसी तकनीक को भी अच्छे से निभाना होगा।