बड़ी खबर : बेगूसराय के मंसूरचक में एक महिला पायी गयी कोरोना संक्रमित, मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 250

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है जहाँ 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है जिससे कि अब इस जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 250 हो गया है । कोरोना संक्रमित पायी गयी महिला मंसूरचक की रहने वाली है और उसकी उम्र 28 साल है। पूरे बिहार में आज 177 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब राज्य में कुल आंकड़ा 4273 पहुंच गया है।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 261 मरीज़ सामने आये हैं तो वहीं बेगूसराय में 250, खगड़िया में 259 और मधुबनी में 201 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बेगूसराय में अभी तक 162 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 2 मरीज़ों की मौत भी हुई है। बेगूसराय में अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 85 रह गयी है।