बिहार कोरोना अपडेट : 177 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 4273

डेस्क : बिहार में आज दोपहर कोरोना के 177 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 4273 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 87 मामले खगड़िया से आये हैं, 14 मामले सीतामढ़ी से, 9 मामले समस्तीपुर, 8 मामले दरभंगा और 5 मामले लखीसराय से मिले हैं। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 261 मरीज़ मिले हैं तो वहीं खगरिया में 259, बेगूसराय में 250 और मधुबनी में 201 मामलों की पुष्टि हुई है।

उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 2269 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।