भगवानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंह ने जनसेवा के लिए सूर्यकला रामजी फाउंडेशन की डाली नींव

भगवानपुर : जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के चन्दौर निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने करोना संक्रमण काल में अपनी सामाजिक गतिविधियों से मानवता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी । इन्होंने जनता के एक फोन कॉल पर बेगूसराय के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंच जरूरमन्दों की सामर्थ्य भर सेवा की भरपूर कोशिश की , कई बार अस्पताल में इलाजरत व्यक्तियों को भी इन्होंने ने अपने स्तर से रक्त दान किया और करवाया है।

ऐसे में उन्होंने आम जनता के कहने पर जनसेवा के लिए फाउंडेशन की नींव डाली है। कोरोना काल के उपरांत भी आमजन की सेवाभाव के मद्देनजर जरूरत मन्दों की सेवा करने को शनिवार को उन्होंने राजनीति से अलग सूर्यकला रामजी फाउंडेशन बनाने की घोषणा की इसकी जानकारी देते हुए राजेश कुमार गुड्डू ने बताया कि इस को लेकर सोनू के आवास पर हुई बैठक में उपस्थित लोगों ने सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया. वहीं सोनू ने कहा कि यह संस्था लोगों के सहयोग से चलेगा एवं संस्था मानवता सेवा के लिए काम करेगी, इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. वहीं प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ने सोनू के द्वारा बनाये जा रहे संस्था के लिए शुभकामनाएं दी.उक्त मौके पर मनोज साह, सुमन कुमार, अवधेश सिंह, शम्भू चौधरी, अभिजीत कुमार, अमन कुमार जानू आदि उपस्थित थे ।