बेगूसराय : लॉकडाउन छुप छुप कर मिलने वाले प्रेमी जोड़ों की गांव वालों ने करवा दी शादी

डेस्क : एक तरफ कोरोनावायरस जैसा संकट आज पूरे देश में छाया हुआ है, तो उसी बीच इस प्रेमी जोड़ों की कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया है।यह खबर बिहार के बेगूसराय की है जहां छिपकर मिलने वाले प्रेमी जोड़ों की शादी गांव वालों ने करवा दी , आपको बता दें कि यह समय दोनों प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत वरदान साबित हुआ है । पूरा मामला आपको बता दें कि यह दोनों प्रेमी जोड़े छिप छिप कर मिला करते थे धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई जब इस बात का पता लड़की के परिवार वालों को लगा तो उन्होंने इस बात की शिकायत पंचायत में कि जहां नतीजा यह निकला कि दोनों जोड़ों की शादी पारिवारिक सहमति के साथ और पूरे रीति-रिवाज के साथ किए जाने के बारे में सोचा गया।

कोरोनावायरस की वजह से शादी धूमधाम से तो नहीं हो पाई पर रीति रिवाज और दोनों परिवारों की सहमति से यह शादी मंदिर में संपन्न हुई।जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रखा गया और यह शादी संपन्न की गई। अपने रिश्ते को एक नया मुकाम मिलने पर दोनों जोड़े काफी खुश है तो वहीं दोनों के परिवार के बीच भी पूरी तरह से खुशी का माहौल है,क्योंकि इस तरह कोरोनावायरस की स्थिति में इस तरह की कहानी का एक अच्छा रूप लेना यह अपने आप में ही खुशी की बात होती है।

क्या था पूरा मामला जानकारी दे दे कि यह मामला बखरी थाना के चकहमीद पंचायत का है जो की कोठीयारा गांव की कहानी है। लड़के का नाम ललित कुमार महतो तथा लड़की का नाम रानी कुमारी है, जो एक दूसरे से लंबे समय से छुप छुपकर मिला करते थे और एक दूसरे से प्यार करते थे। जहां परिवार वालों और गांव वालों को यह भनक लगी तो कुछ समय सोच विमर्श करने के बाद दोनों परिवारों की सहमति के साथ शादी करने का फैसला लिया गया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर शादी की जिससे लोगों में जागरूकता एक संदेश जाएगा।