बेगूसराय के सौरभ मोदी के ‘मन की बात क्वीज’ के बने विजेता, Top-10 में बनाई जगह

सुमन सौरब
2 Min Read

बेगूसराय के सौरभ जायसवाल ने PM मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के क्वीज में पूरे भारत के टॉप-10 प्रतिभागियों की सूची में अपनी जगह बना ली. चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरबासा के रहने वाले सौरभ बीते कई माह से PM मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम सुन रहे थे. इसी दौरान सितम्बर में 114वें ऐपिसोड को सुनने के बाद सौरभ मन की बात क्वीज में शामिल हुए थे.

जिसके बाद मन की बात क्वीज में विनर की हुई घोषणा हुई, जिसमें सौरभ जायसवाल ने टॉप-10 में अपनी चौथी जगह बनाई. बता दे की इस ऐपिसोड के क्विज में विनर बनने वालों की लिस्ट में बिहार से अकेले सौरभ जायसवाल का नाम आया है. इतना ही नहीं सौरभ इस कार्यक्रम में विजेता बनने वाले बेगूसराय के पहले व्यक्ति हैं.

मन की बात कार्यक्रम के क्वीज में नाम आने पर सौरभ काफी खुश है. उन्होंने बताया कि मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. मन की बात कार्यक्रम को लेकर राष्ट्र स्तर पर क्विज का अयोजन किया जाता है. इस क्विज में भारत स्तर पर टॉप-10 युवाओं को PM की ओर से आत्म जीवनी और लेटर भेजी जाती है.

आगे उन्होंने कहा की चयनित प्रतिभागियों की जानकारी नरेन्द्र मोदी अपने X (ट्विटर) पेज पर परिणाम घोषित करते हैं. नव भारत के संकल्पों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी युवाओं से आह्वान कर विकसित भारत के संकल्प साकार करने के लिए प्रेरित किया.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।