बेगूसराय के युवक ने ऑर्डर किया पचास हजार की घड़ी फ्लिपकार्ट ने भेजा लेडीज परफ्यूम : देखें वीडियो

नई दिल्ली : आप अगर ऑनलाइन साइट्स पर मार्केटिंग के शौकीन हैं और पेमेंट ऑनलाइन कर देते हैं तो सम्भल जाइये क्योंकि बेगूसराय के अभिनव कुमार ने अपने दिल्ली के पता पर फ्लिपकार्ट से एप्पल का स्मार्टवाच आर्डर किया और 50000₹ ऑनलाइन पेमेंट कर दिया, लेकिन जब समान की डिलीवरी हुई तो पैकिंग खोलने के बाद पता चला कि उसके अंदर एप्पल वॉच के जगह लेडीज परफ्यूम था।

उन्होंने जानकारी और वीडियो साझा करते हुए बताया कि 16 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर आर्डर किया और आज 21 जनवरी को समान की डिलीवरी हुई जब उन्होंने खोला तो पैकेट देख हक्का बक्का हो गये उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना से ग्राहकों में ऑनलाइन मार्केटिंग के प्रति विश्वास घटेगा और साथ ही ग्राहकों को सम्भल कर कोई भी खरीददारी करनी पड़ेगी।

दरअसल इस प्रकार के डिजिटल झोल पर सरकार के तरफ से भी कोई ठोस और सकारात्मक पहल पर नहीं किये जा रहे हैं जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर पाबंदी लग सके, जिससे धोखाधड़ी करने बाले कम्पनी के मनोबल सातवें आसमान पर हैं।

फ़िलहाल अभिनव अपने पैसे लौटाये जाने का इंतज़ार कर रहे हैं ।

https://youtu.be/ylZsFb7lhK8