जब बिहार DGP पर महिला पुलिसकर्मी ने तान दी रायफल और बोलीं- हटिए नहीं तो….

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सोमवार की सुबह को जब ट्रैक सूट और मफलर डालकर निकले तो कोई भी पुलिस कर्मी उनको नहीं पहचान पाया। करीब सुबह 6 बजे के आसपास उन्होंने सारे अधिकारीयों को वापस भेज दिया। जब वह वहाँ से वापस जा हे रहे थे की तभी उनकी नजर बाहर खड़ी दो महिलाओं पर पड़ी जो अपने साथ आटोमेटिक राइफल ले रखी थी। उनको राइफल लिया हुआ देख डीजीपी ने पुछा की तुमको राइफल चलाना भी आता है या नहीं। इस पर महिला पुलिस कर्मी ने कहा हाँ आता है। दरअसल वह पहचान नहीं पायी की कौन है। इसके बाद अगला सवाल डीजीपी ने करा की अगर कोई तुमसे यह राइफल छीन ले तो क्या करोगी। महिला पुलिस कर्मी बोली अभी 45 गोली खाली करके आए हैं। डीजीपी ने सवाल का सिलसिला दोनों महिला पुलिसकर्मी से जारी रखा जिससे वह झल्ला गईं और कहा- हटते हैं कि नहीं।

फिर से एक बार डीजीपी बोले तुमको गोली चलना नहीं आता है। यह सुनकर महिला पुलिस कर्मी बोलीं -हटिए नहीं तो टनका देंगे। यह बोलते हुए उन्होंने पोजीशन भी लेली , इसके बाद डीजीपी बोले जानती हो कौन हैं हम , महिला पुलिस कर्मी बोली हमें इसका फर्क नहीं पड़ता की कौन है आप। इसके बाद उन्होंने अपना परिचय दिया और उसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने सॉरी बोला और सैल्यूट ठोका इसके बाद एक ने उनसे कहा की हाँ हम आपको टीवी पर देख चुकें है। महिला पुलिस का आत्मबल देखकर डीजीपी काफी खुश हुए और आगे बढ़ चले।