Begusarai Weather Latest Update

बेगूसराय में ठंड; कोहरे और प्रदूषण का तिहरा हमला! रैन बसेरा बना सहारा, मॉर्निंग वॉकर्स गायब

Begusarai Weather Latest Update : बिहार में लगातार ठंड बढ़ रही है .बेगूसराय समेत कई जिलों में बीते 2 दिनों से ठंड बढ़ गई है. ठंडी पछुआ हवा की वजह से लोगों को सुबह-शाम ठंड की मार अब झेलनी पड़ रही है. ठंड के बढ़ने से लगातार मॉर्निंग वॉक करने वालों में कमी आ रही है. वहीं बढ़ती ठंड से नगर निगम भी सतर्क हो गया है.

जरुरतमंदों के लिए रैन बसेरा की पूरी तैयारी की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ेगी. कई जगहों पर अब कोहरे की शिकायत भी आनी शुरु हो गई है. मौसम विभाग ने साफ तौर पर अलर्ट जारी किया है कि 19 दिसंबर से ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी.

रैन-बसेरा का पुख्ता इंतजाम : ठंड बढ़ते के साथ नगर निगम ने जरुरतमंदों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी है. नगर निगम कार्यालय के पास रैन बसेरा बनाए गए हैं. स्टेशन, बस स्टैंड, कोर्ट परिसर और मुख्य चौक-चौराहों हर जगह पर रैन बसेरा के डिटेल्स दिए गए हैं, ताकि हर जरुरतमंद को इसकी जानकारी मिल सके. हर बसेरे में अलग-अलग संख्या में लोगों के रुकने के इंतजाम किए गए हैं.

इन बसेरे में बिस्तर, कंबल, पीने का पानी, शौचालय, प्राथमिक उपचार और रौशनी की 24 घंटे की व्यवस्था की गई है.ठहरने वालों के लिए भोजन की भी व्यवस्था है जिसके लिए 30 रुपए पर प्लेट देने होंगे. बीते दिन यानि सोमवार तक यहां 9 लोगों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया था. शहर के अन्य सामाजिक संगठन भी इनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. बीते दिन फुटपाथ और सड़कों पर सो रहे लोगों को रैन बसेरा में पहुंचाया गया.

बिहार में मौसम का अंतर : बिहार में ठंड में बढ़ोतरी जरुर हुई है लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसे जिले हैं जहां ठंड अब तक नहीं पहुंची है. इस समय सबौर का तापमान सबसे अधिक ठंडा है तो वही किशनगंज सबसे गर्म जिला है. सोमवार को सबौर का तापमान 7 डिग्री रहा तो वहीं किशनगंज का तापमान 28 डिग्री रहा.

इन तापमानों का अंतर बताता है कि बिहार में मौसम का अंतर बहुत चरम पर है. बिहार के कई जिलों में कोहरा घना होता जा रहा है. सीतामढ़ी, खगड़िया, सुपौल,मधेपुरा और पटना कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. बिहार में ठंड के साथ प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से कोहरा और घना होता जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now