वित्तरहित कॉलेज के कर्मियों ने खोल दिया बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा, बोले- काम सरकारी वाला करवाया, मेहनताना देने में प्राइवेट को भी पछाड़ दी सरकार..

2 Min Read

Begusarai News : सरकार की उपेक्षा एवं दोहरी शिक्षा नीति के कारण वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों, इण्टरमीडिएट महाविद्यालयों एवं सम्बद्ध डिग्री कॉलेज के हजारों शिक्षाकर्मी को होली एवं इद जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों में भी न तो वेतन मिला और न ही बकाये अनुदान। जिससे वित्तरहित शिक्षाकर्मियों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर चुनावी साल में बिहार सरकार के खिलाफ वित्तरहित शिक्षण संस्थानों ने विरोध तेज कर दिया है।

गुरुवार को जिले भर में वित्तरहित शिक्षक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रकट किया। साथ ही वित्तरहित शिक्षा नीति का पुतला बनाकर पुतला दहन किया गया। इस दौरान भगवानपुर प्रखण्ड के एमजेजे इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रभारी प्रिंसिपल प्रो दिलीप कुमार झा ने बताया कि अनुदान के बदले वेतनमान, सात वर्षों के बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान, माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता और सम्बंधन के निलंबन आदेश को वापस लेने, सेवानिवृत्ति की आयु पांच वर्ष बढ़ाने और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन जैसी सुविधाओं की मांग को लेकर मोर्चा संघर्षरत है।

मांगों को लेकर प्रो मनेंद्र कुमार ने कहा कि 10 मार्च को विधानमंडल के समक्ष विशाल प्रदर्शन, घेराव और महाधरना किया गया। 19 मार्च को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया गया। प्रो घनश्याम ने कहा कि बिहार सरकार को वित्तरहित शिक्षण संस्थानों को टेक ओवर कर लेना चाहिए। राज्य भर में जितना इंफ्रा बिहार सरकार शिक्षण संस्थानों में 20 सालों में नहीं बना पाई है। उससे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर वित्तरहित कॉलेजों और विद्यालयों के पास है। जो व्यर्थ हो रहा है। इसी कड़ी में हमलोग के संघ की ओर से विधायकों, मंत्रियों और पक्ष-विपक्ष के प्रमुख नेताओं का घेराव और संपर्क अभियान पटना में जारी है। जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। अनुदान से पहले वेतनमान की घोषणा सरकार द्वारा किये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार, प्रभुनारायण मित्रा, सुधीर कुमार, विकास कुमार, मीना कुमारी, आराधना रानी, रूबी कुमारी इत्यादि शिक्षक एवं सुबोध सिंह, नागेंद्र प्रसाद महतो , रामशीष, रामनन्दन राय शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version