बेगूसराय: सड़क दुर्घटनाओं में जान बचाने को लेकर ट्रामा सेंटर खुले – राकेश सिन्हा

बेगूसराय : बेगूसराय की मिट्टी के लाल एवं राज्यसभा के सांसद राकेश सिन्हा द्वारा जीरोमाइल से खगरिया के बीच अत्यधिक संख्या में सड़क दुर्घटना के कारण हुई मौतों को ऊपरी सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से मुद्दा बनाकर सरकार के समक्ष इन मौतों को रोकने हेतु राज्य मार्ग के समानांतर ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग की। इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सुमित सनी ने बताया कि जीरोमाइल से खगड़िया के बीच पिछले कई वर्षों से ना जाने कितनी मौतें सड़क दुर्घटना के कारण हुई।

दुर्घटना के उपरांत समुचित इलाज के के अभाव में कई मौतें हुई है जिस पर संपूर्ण सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु ऊपरी सदन में माननीय सांसद द्वारा ट्रॉमा सेंटर के मुद्दे को गंभीरतापूर्वक लाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले वर्ष जीरोमाइल से खगड़िया के बीच सड़क दुर्घटना से 101 मौतें हुई। ऐसी मौतों को रोकने के मूल उद्देश्य हे भारत सरकार प्रत्येक 100 किलोमीटर में ट्रॉमा सेंटर स्थापित कर पैन इंडिया ट्रामा केयर नेटवर्क का विकास राज्य मार्ग के समानांतर करने को प्रतिबद्ध है जिसके तहत सड़क दुर्घटना में लोगों के जान् की सुरक्षा की जा सके। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में गंभीर रूप से घायल मरीजों के संपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त करने हेतु मरीजों को पटना तक का सफर तय करना होता है जो काफी कष्टप्रद साबित होता है।

बेगूसराय मैं ट्रामा सेंटर खोलने से ना केवल बेगूसराय बल्कि सीमावर्ती जिलों के लोगों के लिए भी यह वरदान साबित होगा।राज्यसभा सांसद के इस पहल से बेगूसराय में भी प्रसन्नता है भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष शम्भू कुमार,समरसता प्रमुख लल्लू बाबू,पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह,महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु,राजीव वर्मा,उपाध्यक्ष बलराम सिंह,कुंदन भारती,गौतम सदा,सरिता साहू,कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह ,अमर कुमार सिंह,उषा रानी, मिर्तुंजय कुमार वीरेश, आयुष ईश्वर आदि ने कहा इस क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर खुलने से हजारों मरीज को लाभ मिलेगा।