बेगूसराय / ट्रैफिक पुलिस ने की बुजुर्ग बस ड्राइवर की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने किया NH-31 जाम

बेगूसराय :एक तरफ बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का दम्भ भरते नहीं थकते, वही दूसरी तरफ बेगूसराय में शुक्रवार को पुलिस की गुंडागर्दी तब देखने को मिली जब बुजुर्ग बस ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस ने उसे लाठी से पिटाई कर दी। जिससे ड्राइवर के आंख पर गंभीर चोटे आई। इस पिटाई के बाद सभी बस चालक ने एनएच 31 को घंटों जाम कर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामला नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप की है। घायल ड्राइवर की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मलीपुर निवासी मोहम्मद मकबूल के रूप में की गई है।

पुलिस के इस बर्ताव से गुस्साए बस ड्राइवरों ने NH 31 को जाम कर दिया

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोहम्मद मकबूल आज बस को रेलवे स्टेशन के तरफ ले जा रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे साइड करने के लिए कहा थोड़ा सा ही साइड करने के लिए लेकिन साइड करने में थोड़ी देरी हुई तो ट्रैफिक पुलिस ने अपने डंडे से उसकी पिटाई कर दी जिससे बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पिटाई के बाद गुस्साए सभी ड्राइवरों ने एनएच 31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बस ड्राइवर का गम्भीर आरोप, ट्रैफिक पुलिस इससे पहले भी कई बार पिटाई कर चुकी है