बेगूसराय : कोरोना से जंग के लिए युवा मुखिया ने कसी कमर, अन्य मुखिया जी भी सीख लें

गढ़पुरा : बेगूसराय जिले के कुम्हारसो पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार ने आज पंचायत स्तर पर कोरोना से लड़ाई को लेकर शंखनाद कर दिया। बता दें बेगूसराय जिला के सबसे युवा मुखिया सौरभ गढ़पुरा प्रखण्ड के कुम्हारसो पंचायत के मुखिया है। बताते चलें कि सौरभ हमेशा पंचायत क्षेत्र के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

लेकिन इस बार चर्चा में वैसे वक्त आएं हैं जब एक तरफ जिले के ज्यादातर पंचायत के मुखिया जी सरकार के निर्देश के बावजूद भी सुस्त हैं। वही दूसरी तरफ सौरभ कुमार ने अपने पंचायत में कोरोना से होने बाली जंग को लेकर दो दो हाथ के लिए तैयार हो गए है। उक्त बात की जानकारी मीडिया को देते हुए सौरभ कुमार ने बताया कि गुरुवार के दिन 26 मार्च को कुम्हारसों पंचायत भवन पर एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से बचाव एवं बाहर से आ रहे परदेसी को कुम्हारसों मध्य विद्यालय मैं रखने हेतु उचित व्यवस्था को लेकर थी ।

सारा व्यवस्था टाइट कर दिया गया है हारेगा कोरोना जीतेगा कुम्हारसो , ताकि हमारे समाज में इस वायरस का साया ना पड़े । इस बैठक में कुम्हारसो पंचायत के सरपंच उदय नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक श्री नवल किशोर , उप मुखिया शंभू सिंह , सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच,आगनबाडी के सभी सेविका सहायिका, आशा बहू, सहित विमल किशोर, मुर्तुजा आलम , आदि लोगों ने मिलकर मिलकर कोरोना वायरस जैसी समस्या को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।