बेगूसराय : शिक्षक की बेटी मुस्कान ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में पाई सफलता, हासिल किए 660 अंक

NEET Result : देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 13 जून को नीट रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया है। देश की कई छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबर लाकर अपना नाम रोशन किया। इसी बीच बेगूसराय के भी कई छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। खासकर, जिले की कई बेटियों ने अच्छी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

इसी बीच बरौनी प्रखंड क्षेत्र निवासी अनिल कुमार राय की पुत्री मुस्कान कुमारी (Mushkan Kumari Begusarai )ने नीट (NEET) मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया में 4538 वां रैक लाकर 660 अंक प्राप्त की है। बता दे की छात्रा मुस्कान ने प्रथम बार में ही इस सफलता को हासिल कर अपने गांव और जिला का नाम रोशन की है। इसके पिता अनिल कुमार राय प्राचार्य हैं बरौनी असुरारी इंटर स्कूल के तथा मां अनिता कुमारी एक कुशल ग्रहणी है।

मुस्कान ने दसवीं की परीक्षा एचएफसी डीएवी स्कूल से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा असुरारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक इंटर स्कूल से की है। इंटरमीडिएट करने के बाद महज 18 वर्ष की उम्र में ही मुस्कान कुमारी ने नीट मेडिकल (NEET) की परीक्षा में यह सफलता हासिल कर ली। यह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने दादाजी सेवानिवृत्त डीडीसी सुखदेव राय ,दादी मां स्वर्गीय शांति देवी, व अपने माता पिता गुरु के अलावे परिवार के सभी सदस्यों को दिया।

मुस्कान ने कहा की मैं डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। यह मेरा शुरू से ही अपना लक्ष्य था। बता दे की मुस्कान की बड़ी बहन कुमारी शालिनी एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही है, तथा एक छोटा भाई अखिलेश कुमार अभी एचएफसी डीएवी में 10th का छात्र है। इसके पिता प्राचार्य अनिल कुमार राय ने पूछने पर बताया कि मेरी बेटी मुस्कान कुमारी बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही है। इसलिए इसने प्रथम बार में ही यह सफलता को प्राप्त कर ली है।