कोरोना से बचाव को लेकर बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने जिलावासियों से की भावुक अपील

डेस्क : लगातार प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद सार्वजनिक वाहनों में लोगों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। बेगूसराय जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हाल बेहाल हो रहा है। इस बीच कोरोना से जंग लड़ रहे प्रशासनिक महकमा के लोगों को इस जंग में आम नागरिक का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है।

इसको लेकर बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार काफी व्यथित हैं। सोमवार को उन्होंने अपने ट्वीट हैंडल से एक भावुक ट्वीट किया। कोरोना से बचाव को लेकर बेगूसराय एसपी ने जिलेवासियों भावुक अपील भी की । उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि

“बसों में अभी भी लोग भर भर के सफ़र कर रहे हैं। अंदर हीं नहीं छतों पर भी,
पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने पर विरोध और हंगामा ।
आख़िर किसकी सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है , लोग कब समझेंगे इतनी छोटी सी बात?
क्या सारी जवाबदेही सरकार और प्रशासन की हीं है ? अपने अंदर झांकना होगा हमें।”

लोगों को जंग में आना होगा आगे जिस सार्वजनिक वाहन में भीड़भाड़ हो उसका बहिष्कार जनता को करना होगा , तभी कोविड से बेगूसराय वासी अपने आप को बचा पाएंगे। क्योंकि जान है तो जहान है।

यूजरों ने एसपी के ट्वीट पर क्या दी प्रतिक्रिया पुलिस प्रशासन को सहयोग किजीये नही तो इस महामारी के संक्रमण चेन को तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। प्रशासनिक करवाई लोगों के सुरक्षा के लिये किया जा रहा तकि हमलोग सुरक्षित रहें। स्थानिय प्रशासन को #COVID19 के रोकथाम मे सहयोग किजीये। एक अन्य यूजर ने लिखा बिलकुल सही सर, लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सबके सहयोग की जरूरत …दूसरे यूजर ने लिखा कोविड गांइडलाइस का जो भी पालन ना करें, उनके उपर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए, बेगुसराय की जनता आपके साथ है। एक यूजर ने कठोर कार्रवाई की मांग की माननीय पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्रीमान अवकाश कुमार जी अगर आप ही ऐसा कहेंगे तो फिर आपसे जूनियर जो अधिकारी हैं वह क्या कहेंगे, लोग मास्क भी पहनना नहीं चाहते हैं आप फाइन करते हैं तो लोग मास्क भी पहन रहा है ना और कानून को पालन कराने का अधिकार और हथकंडा दोनों आपके पास है