बेगूसराय : शहर तो हो रहा सेनेटाइज, लेकिन गांव में न लोकडॉवन न सोशल डिस्टेंसिंग

बेगूसराय नगर : लोकडॉवन के चौथे दिन शनिवार को अग्निशमन वाहन से विभाग के पहल पर बेगूसराय जिला के नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा पावरहाउस , स्टेशन रोड इत्यादि जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है। आपको बता दें कोरोना को लेकर पूरे देश में हालात को संभालने के लिए युद्धस्तर पर कवायद की जा रही है ।

लेकिन बेगूसराय के कई गांवों में अभी भी मुखिया स्तर के प्रतिनिधि गांव में फैले कचरे और गन्दगी को हटाना तो दूर ये सुध भी नहीं ले रहे कि कौन बाहर के राज्य से घर आ रहे हैं कितने क्वारन्टीन सेंटर हैं कितने लोग होंम क्वारन्टीन किये गए हैं, बताते चलें कि गांव में पंचायत स्तर के प्रतिनिधि के बिना लोकडॉवन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूला को प्रभावी बनाना कठिन साबित होता दिखाई पर रहा है। वावजूद इसके जिले के अधिकांशतः प्रखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधि सुस्त बने हुए हैं।