राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कोविड 19 की जंग के खिलाफ 1 माह की सैलरी करी दान

बेगूसराय : इन दिनों कोरोना वायरस का भयानक रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है और उनकी मौत हो रही है। यह मौत का आंकड़ा दिन पे दिन आसमान छू रहा है। अब तक 12000 हजार से भी ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है। यह वायरस चीन के वुहान से आकर पूरे विश्व भर को अपनी चपेट में ले चुका है। इसने बड़े लोगो को भी अपनी चपेट में लिया हुआ है। पूरी दुनिया इस वायरस से लड़ने में लगी हुई है और सब इसको ख़तम करने का दिन ,रात प्रयास कर रहे है। दुनिया के नामी गामी लोगो ने भी कई डोनेशन दिए हैं। इन डोनेशन को मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पूरी करने के लिए इस्तेमाल में लाया जायेगा।

इस कड़ी में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी अपनी एक माह की सैलरी दान किए हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा मै राज्य सभा का एक महीने का वेतन कोरोना रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में देता हूं ।

आपको बता दें की भारत के भी दिग्गज इसके लिए डोनेशन करने में पीछे नहीं है, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन अपना पूरा वेतन यानी 150 करोड़ रूपए इसमें दान करेंगे। उनका कहना है की उनके कोरोना लिंक्ड फण्ड में सभी कर्मचारी उनका योगदान करेंगे। वेदांत ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी 100 करोड़ रूपए की सहायता के लिए दान दिया है, इसमें पेटीएम के संथापक शेखर शर्मा भी शामिल हैं। कई बॉलीवुड हस्तियां और खेल जगत के धुरंधर जैसे महेन्दर सिंह धोनी ने भी योगदान कर इसमें हाथ बढ़ाया है।