बेगूसराय : कोरोना के संक्रमित एक भी मरीज की पुष्टि नहीं, डरें नहीं सतर्क रहें – डीएम

बेगूसराय : बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया कर्मी को यह जानकारी दिया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि 6000 बाहर से आने वाले लोगों को होमक्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जिले में हाल के दिनों में विदेश से वापस आए 156 लोगों में से 29 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। डीएम ने होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों के लिए अलग रखे गए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घर से बाहर नहीं निकले। घर के अंदर ही रहे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। वह अपने कमरे से बाहर निकल कर गांव में घूम रहे हैं। ऐसी सूचना हमें मिल रही है। जो अनुचित है । ऐसे व्यक्ति घर में ही रहे।इधर-उधर नहीं जाएं । डीएम ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का अपील किया है।

उन्होंने कहा है कि कोई भी बाहर से अब गांव में व्यक्ति आएंगे। अब उन्हें गांव के ही स्कूल में 14 दिनों के लिए होमक्वांरेंटाइम में मुखिया जी और प्रखंड के बीडीओ,आशा चिन्हित कर उन्हें रखेंगे तथा हमारे जिले के स्वास्थ्य कर्मी समय-समय पर उन सभी लोगों का स्वास्थ्य की जांच करते रहेंगे। अब इसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया जी को दी गई है। जिले वासियों से डीएम ने अपील किया कि आप सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें । घर में रहें ,सुरक्षित रहेंगें।