चेरियाबरियारपुर थानेदार की शिकायत पहुंची DSP के पास, मारपीट और जातिसूचक शब्द इस्तेमाल का आरोप

मंझौल : चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर निवासी स्व अशर्फी राम के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार ने चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष पर जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल और मारपीट का गम्भीर आरोप लगाते हुए डीएसपी, मंझौल के नाम से आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उक्त आवेदन की प्रतिलिपि SP बेगूसराय और DIG मुंगेर को भी भेजी गई है।

दिये गये आवेदन में पूर्व जिला पार्षद ने लिखा है कि सोमवार की शाम 5 बजे जब अपनी पत्नी के लिए दवाई लेकर घर जा रहा था , तब चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस गस्ती में थी।

थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने हाथ देकर रोकते हुए नाम पता पूछने लगे जैसे ही मैने नाम पता बताया, थानेदार भड़कते हुए जाती सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए डंडा से मुझे मारने लगे, इतने में दो ग्रामीण ने आकर मुझे गम्भीर रूप से चोटिल होने से बचाया, चूंकि पूर्व जिला पार्षद होने के नाते समाज मे हमारी मान सम्मान है लेकिन उक्त घटना से हमारे मान सम्मान की हानि हुई है और जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने से हम बहुत आहत हुए हैं। उक्त आवेदन पर DSP मंझौल से बात की गई तो उन्होंने कहा आवेदन मिला है , आवेदनकर्ता को सम्पुष्ट कर भेज दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जाएगी ।