क्राइम कैपिटल बना बेगूसराय इंडस्ट्रियल कैपिटल !

बेगूसराय : दिनकर की जन्मभुमि बेगूसराय अब अपना वो  रूतबा खो चुका है जिसके लिए वो जाना जाता था । आए दिन लूटपाट और हत्या जैसी ख़बर सुनने को मिलती रहती हैं। जब आप गूगल सर्च करेंगे तो बेगूसराय को बिहार का इंडस्ट्रियल कैपिटल जानेंगे। लेकिन अब यह क्राइम कैपिटल बन चुका है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 7 दिन में ही 14 लोगों की हत्या हो चुकी है। इससे जिलेवासी में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं ।

इस मामले में 36 लोगों पर FIR हुए , लेकिन पुलिस के हाथ मात्र 7 लोग ही आ सके । इसे पुलिस प्रशासन की नाकामी समझी जाए या फ़िर उनकी मिलीभगत। 13 मार्च को नगरपालिका परिसर में टेंडर के दौरान दिनदहाड़े गोलीबारी हुई । इस गोलीबारी में कुख्यात रामभरोसी गैंग का हाथ माना जा रहा है। आलम यह है कि 4 दिन बाद भी पुलिस कोई भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। आपको बता दें कि नगरपालिका और नगर थाना में ज्यादा फ़ासला नहीं है,लेकिन फिर भी घटना को बहुत आसानी से अंजाम दिया गया । न जाने और कितनी मौतों के बाद पुलिस की नींद खुलेगी।