सांसद रवि किशन ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किया वीडियो, कहा – सावधानी बेहद जरूरी

गोरखपुर से भाजपा सांसद और मशहूर फिल्‍म अभिनेता रवि किशन ने आज कोरोना से बचाव के लिए जनहित में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में रवि किशन खुद साबुन से हाथ धोते नजर आये हैं। इसके जरिये उन्‍होंने कहा कि सेनेटाइजर की कोई जरूरत नहीं है, बस अपने हाथों को पूरी सफाई से साफ करें। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

रवि किशन ने हाथ धोने की विधि बताते हुए कहा कि आज हाथों की सफाई बेहद जरूरी है, क्‍योंकि तभी हम इससे लड़ सकते हैं। तमाम देशवासियों के साथ खासकर गांव के लोगों से अपील है कि वे साबुने से 10 से 20 सेंकेंड तक हाथ धोयें। हाथ धोना बहुत जरूरी है और नाखून के पास तो खासकर साबुन लगायें। अपने हाथों को जितना साफ हो सके, उतना साफ करें और उसके बाद फेस पर अपने हाथ को लगायें। ये सवाधानी बहुत जरूरी है। इससे हम कोरोना से लड़ सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि अगर आपको कहीं भी छींक आती है, तो अपने मुंह को बाजू की ओर ले जाकर छीकें। पैनिक न करें और सर्तक रहें। हम मिलकर कोरोना को हराना है, इसलिए जागरूक रहें और स्‍वस्‍थ रहें।