बेगूसराय : अवैध क्लीनिकों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी…

सुमन सौरब
2 Min Read

Begusarai Fake Hospital Raid : बेगूसराय में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं और कुछ अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना आवश्यक कागजातों के संचालित पाए गए।

दरअसल, छापेमारी के क्रम में बखरी अनुमंडल क्षेत्र में 2 अवैध क्लीनिक पूरी तरह से बंद मिले। जबकि, एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की गहन जांच के दौरान उसके दस्तावेज जब्त कर लिए गए। इस अभियान का नेतृत्व बखरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने किया।

अवैध संचालकों में मचा हड़कंप

जैसे ही छापेमारी की खबर फैली अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के संचालकों में हड़कंप मच गया। कई संचालक अपने-अपने क्लीनिक को बंद कर मौके से फरार हो गए। यह पहली बार नहीं है जब जिले में इस तरह की कार्रवाई हुई है, लेकिन इस बार प्रशासन के सख्त रुख से अवैध क्लीनिक संचालकों में भय का माहौल है।

DM के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी (DM) तुषार सिंगला के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बखरी अनुमंडल मुख्यालय मार्ग स्थित चार क्लीनिक, एक हॉस्पिटल और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई।

कई क्लीनिक और नर्सिंग होम पाए गए बंद

  • एक हॉस्पिटल और एक नर्सिंग होम पूरी तरह से बंद पाए गए।
  • एक नर्सिंग होम चालू था, लेकिन वहां एक भी मरीज भर्ती नहीं था।
  • एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के दौरान उसके पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज संचालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए।

आगे की कार्रवाई क्या होगी?

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्पष्ट किया कि यह छापेमारी अभियान अभी और बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा।

  • बिना आवश्यक कागजात और स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले क्लीनिकों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों और पैथोलॉजी लैबों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
  • स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अन्य अनुमंडल और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार की छापेमारी करेगा।
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।