बेगूसराय : DM एवं SP ने बलिया में DCHC का निरीक्षण किया, ऑक्सीजन युक्त 100 बेडों की होगी व्यवस्था

डेस्क : शुक्रवार को बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने बलिया अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडलस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं को जायजा लिया। ऑक्सीजन सुविधा युक्त 50-बेड वाले इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने केंद्र पर ऑक्सीजन सुविधा युक्त और 50-बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल, बेगूसराय का भी दौरा कर कोविड-19 से प्रभावित लोगों की ईलाज हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोविड मरीज के लिए वर्तमान में यहां सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त 25-बेड की व्यवस्था को बढ़ाकर 30-बेड करने का निर्देश दिया। साथ ही अग्रसेन मातृ सेवा सदन में भी ऑक्सीजन सुविधा युक्त 30-बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों से सैंपल टेस्टिंग, कोरोना संक्रमित लोगों की जांच आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश भी दिए।

कोरोना के लक्षण आने पर तुरन्त निकटतम पीएचसी में सम्पर्क करें जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के सिम्पटम प्रतीत होते हैं तो तत्काल स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क कर अपनी जांच कराएं ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की गंभीर परेशानियों से बचा जा सके। साथ ही कोई भी व्यक्ति यदि कोवि़-19 से संबंधित सूचना/जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अथवा कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों द्वारा चिकित्सा परामर्श/सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष (24×7) के दूरभाष संख्या- 06243222835 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कोविड 19 के समूहों जिसमें 60 या उसके आयुवर्ग के वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे एवं गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों से आवश्यकता नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की तथा आम नागरिकों के द्वारा मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन”, “नियमित अंतराल पर हाथ की सफाई” आदि के अनुपालन हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर सभी लोगों को गंभीर होनने आवश्यकता है।