बेगूसराय : सभी सरकारी कार्यालयों एवं नागरिकों के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया एडवायजरी

बेगूसराय : कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के उदयेश्य से जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने जिला के सरकारी कार्यालयों को विशेष सतर्कता व स्वच्छता अपनाने के लिए निर्देशित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय व अधीनस्थ कार्यालय प्रधान को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव हेतु विभिन्न सुरक्षोपायों को दृढ़तापूर्वक पालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। बता दें कि जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रधान को निदेशित करते हुए कहा है कि कार्यालय में आने वाले सभी लोगो के लिए प्रतिदिन कार्यालय वे मुख्य द्वार पर समुचित रुप से पानी एवं हाथ धोने का साबुन/सैनेटाइजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि सभी लोग निश्चित रूप से साबुन से हाथ, धोए/सैनेटाइजर का प्रयोग किए बिना कार्यालय परिसर में प्रवेश न करे।

उन्होंने कार्यालय कर्मियों को भी मुख्य द्वार पर साबुन से हाथ धोकर, सैनेटाइजर का प्रयोग कर संबंधित कार्यालय में प्रवेश करने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन सुबह कार्यालय एवं मेज/कुर्सी/दरवाजा आदि को डिसइंफैक्टेंस से सफाई कराने के साथ-साथ कार्यालय कर्मियों के आपस में बैठने के बीच एक मीटर की दूरी का अंतर सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कार्याल्य में आगंतुकों की संख्या सीमित करने तथा संबंधित पदाधिकारी से मिलने के लिए पूर्वानुमति प्राप्ति के पश्चात ही लोगों को सरकारी कार्यालय में आने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुपालन के लिए जिला के सभी कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अपनाया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में आगामी 3-4 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सभी लोग व्यक्तिगत तौर पर सतर्कता व स्वच्छता अपनाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने का सबसे बेहतर प्रयास सोशल डिस्टेंसिंग अथवा सामाजिक-दूरी है इसलिए आमजन अति-आवश्यक होने पर ही पर से बाहर निकलें तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन दुवारा विभिन्न स्तरों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन नागरिकों की भागीदारी के बिना वास्तविक उदयेश्यों की प्राप्ति नहीं हो सकती।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सकारात्मक तथ्य यह है कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मामले संज्ञान में नहीं आए हैं। हालांकि, अब तक 58 व्यक्ति को क्वारेन्टाइन में रखा गया है, जिसमें से 10 व्यक्ति ने अपना क्वारेन्टाइन पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि खुद की सुरक्षा से ही अन्य व्यक्ति को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए जर है कि लोग संक्रमण से बचाव का तरीका अपनाएं एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के नियम का अनुपालन करते हुए नियमित अंतराल पर हाथ को साबून से धोने के साथ-साथ हाथों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए हैंड-सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा खांसते व छींकते सामय टिश्यू पेपर अथवा रूमाल का प्रयोग करना आवश्यक है। यह भी जरूरी है कि स्वस्थ्य व्यक्ति मास्क का अनुप्रयोग नहीं करें तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। अनावश्यक रूप से हाथ मिलाने तथा गले लगने तथा विशेष रूप से मैटल युक्त सामग्रियों को बिना कारण स्पर्श करने से परहेज करने की भी उन्होंने अपील की। जिला पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति, जो हाल में विदेश से लौटे हैं, उनके बारे में निश्चित रूप से स्थानीय प्रशासन को सूचित करें ताकि उस व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य निगरानी में लिया जा सके।