बेगूसराय : जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों के मुखिया के साथ किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिये आवश्यक निर्देश

बेगूसराय : सोमवार को जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने सभी पंचायतों के मुखिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसमें अनलॉक-I से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।इस दौरान लोगों को “मास्क के प्रयोग” “सामाजिक दूरी के अनुपालन” एवं “कोरोना लक्षण वालों को खुद से प्रशासन को सूचित करने”के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

वहीं बरौनी प्रखण्ड स्थित नीरज भवन में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं बरौनी प्रखण्ड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के मुखिया के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुआ । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने शामिल सभी जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए मात्र दो उपाय हैं। वह उपाय है कि सभी व्यक्ति मास्क लगावे एवं सोशल डिस्टनसिंग बना कर रखें। जिलाधिकारी ने प्रखंड के सभी मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद कायम किये। मो. सलीम खान मुखिया मोसादपुर सह अध्यक्ष मुखिया संघ बरौनी एवं अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी के बीच संवाद हुआ। उक्त संवाद में मुखिया जी ने कहा बरौनी प्रखंड के सभी पंचायत को सैनिटाइज कर दिया गया है एवं मास्क और साबून वितरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मोहयदय ने कहा कि पंचायत में सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य सरपंच एवं पंच सदस्य आशा बहु जीविका आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायका अपने अपने मुह पर मास्क लगा कर घर-घर जाकर पुरुष एवं महिला के बीच मास्क पहनने को प्रेरित करे एवं जागरूक करें। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि 8 जून से सभी, मंदिर, मस्जिद एवं गुरुद्वारा खोल दिया जाएगा। आज रात्रि से कोई भी प्रवासी का किसी भी कोरोना सेन्टर में रजिस्ट्रेशन नही होगा अब वो अपने घर मे ही क्वारंटाइन होंगे । जिसका हर वार्ड सदस्य अपने अपने परिसीमन क्षेत्र आये हुए प्रवासी का नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगे । उसका सूची तैयार कर मुखियाजी समर्पित करेंगे । मुखिया उस सूची को प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुचाने का काम करेंगे । किसी भी व्यक्ति एवं प्रवासी को शर्दी खासी एवं गले मे खरास पैदा होता हो उसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकितसा पदाधिकारी देंगे ।

सन्तोषजनक कार्य पर डीएम ने कहा सभी जनप्रतिनिधि सराहनीय काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अंत में प्रखंडों के सभी पंचायत की समीक्षा के बाद संतोष प्रकट किया और कहा कि सभी जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, एवं मुखिया ने सहरानीय कार्य किये है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद देता हूँ । साथ ही साथ यह भी कहना चाहता हूँ कि लॉक डाउन 5 खुलने के बाद जवाबदेही हर नागरिक एवं सभी जनप्रतिनिधि का बढ़ गया है। सभी एक दूसरे के साथ सामंजस्य बना कर इस महामारी से मुकाबला किया जा सकता है और हमलोग कामयाब भी होंगे। इस बैठक में उपस्थित हुए श्री सुनील कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. सलीम खान अध्यक्ष मुखिया संघ नवल किशोर, उपाध्यक्ष मुखिया संघ रंजीत कुमार, सचिव रामचन्द्र साहू, मुखिया शोभा कुमारी, मुखिया रीनी देवी, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया अरविंद कुमार राय, बब्बन कुमार, मुखिया पति जय जय राम सहनी, मुखिया पति राम बालक मुखिया प्रतिनधि आदि उपस्थित हुए ।