बेगूसराय में 500 बेड वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के लिये युवा समाजसेवी अजय कुमार ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

डेस्क : जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के सचिव व युवा समाजसेवी श्री अजय कुमार ने बेगूसराय में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने के लिए 500 बेड वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के लिए केंद्रीय मंत्री डीवी सदानन्द गौरा यूनियन मिनिस्टर केमिकल & फर्टिलाइजर, धर्मेंद्र प्रधान यूनियन मिनिस्टर स्टील , पी & एन जी और आरके सिंह यूनियन स्टेट मिनिस्टर ऑफ पॉवर को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा मुहैया कराने को लेकर सारी बातों से अवगत कराते हुए उन्होंने पत्र में लिखा है कि बेगूसराय के लोग इस पर कृतज्ञतापूर्ण कार्रवाई के लिए कभी भी आपके आभारी रहेंगे ।

विभिन्न पहलों के माध्यम से बेगूसराय जिला के समग्र विकास के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं, बेगूसराय के लाल अजय कुमार

अजय कुमार ने भारत सरकार के तीन मंत्रियों को लिखे पत्र में लिखते हैं कि राष्ट्रकवि स्वर्गीय श्री रामधारी सिंह दिनकर का जन्म स्थान बेगूसराय में बहुत समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत है। इसके अलावा, जिले में कई छोटे पैमाने पर / कृषि आधारित उद्योग हैं और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी, एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्टेशन और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स जैसे सार्वजनिक उपक्रम भी हैं।

मैं विभिन्न पहलों के माध्यम से बेगूसराय जिले के समग्र विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, जैसे कि जैविक खेती को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य और स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, जल निकायों का पुनरुद्धार, आदि। अपनी यात्राओं के दौरान, मैंने देखा कि हालांकि जिले में उच्च आर्थिक गतिविधियां हैं।, स्वास्थ्य सुविधाएं दुर्लभ हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां बहुत कुछ करने की जरूरत है। वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर, माननीय पीएम ने कहा है कि “आने वाले समय में, स्वास्थ्य सेवा अधिक से अधिक बुनियादी ढाँचा ग्रहण करेगी।

हम भारत में एक ऐसी प्रणाली बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां गरीबों के पास शीर्ष गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो। 31 मई को प्रसारित मन की बात में भी, माननीय पीएम ने मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित किया है।

COVID 19 महामारी ने आश्वस्त किया है कि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार समय की आवश्यकता है। इसलिए, मेरा प्रस्ताव है कि उपरोक्त तीन सार्वजनिक उपक्रमों की मदद से बेगूसराय में 500 बेड का अस्पताल बनाया जाए। चूंकि, इन सार्वजनिक उपक्रमों में से एक आपके मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप पीएसयू को इस प्रस्ताव को समाप्त करने और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दें।