बेगूसराय वासी ध्यान दें : जिला प्रशासन ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर जारी किया अलर्ट

डेस्क : बेगूसराय जिले में मंगलवार को तीन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार के पटना कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर 9 जुलाई से 12 जुलाई तक बेगुसराय ज़िले में भारी बारिश एवं वज्रपात की संभावना है। सभी जिला वासियों को अब और भी सतर्क हो जाने की जरूरत है। जिला प्रशासन ने आम जनता से यह अपील करते हुए कुछ सावधानियाँ बरतने की सलाह दिया है। आपलोग भी पढ़ें और इस बात को अमल में लाएं , ताकि आपदा के समय मे एकजुटता से इसका मुकाबला किया जा सके।

ध्यान से पढ़ें खुद को और सबको बचाएं

  1. यदि आप खुले में हों तो शीघ्र अतिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण ले।
  2. सफ़र के दौरान अपने वाहन में ही बने रहे।
  3. खिड़कियाँ,दरवाज़े,बरामदे एवं छत से दूर रहे।
  4. एस सी वस्तुएँ जो बिजली की सुचालक हैं उनसे दूर रहे।
  5. बिजली के उपकरणो या तार के साथ संपर्क से बचे व बिजली के उपकरणों को बिजली के संपर्क से हटा दें।
  6. तालाब और जलाशयों से भी दूरी बनाए रखें।
  7. समूह में न खड़े हो,बल्कि अलग अलग खड़े रहे।
  8. यदि आप जंगल में हो तो बौने एवं घने पेड़ों की शरण में चले जाएं।
  9. धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर दें।
  10. यदि आप खेत खलिहान में काम कर रहे हो और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न लें पाएँ हो तो-
  11. जहाँ हैं वहीं रहें, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीज़ें जैसे- लकड़ी, प्लास्टिक,बोरा या सूखे पत्ते रख लें।
  12. दोनों पैरों को आपस में सटा लें एवं दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर अपने सिर को ज़मीन के तरफ़ यथासंभव झुकालें तथा सिर को ज़मीन से न सटाएं।
  13. ज़मीन पर कदापि न लेटें।
  14. ऊँची इमारत वाले क्षेत्रों में शरण नहीं लें।
  15. ऊँचे वृक्ष,बिजली एवं टेलीफ़ोन के खम्भों के नीचे कदापि शरण नहीं लें।
  16. पैदल जा रहें हों तो धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें।
  17. यदि घर में हो तो पानी का नल,फ़्रिज,टेलीफ़ोने आदि को ना छुएँ।
  18. बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें।

इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। डीएम ने लोगों से अपील की है कि 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश और व्रजपात की संभावना है। ऐसे में लोगों घरों से बाहर न निकले, खासतौर पर किसान खेतों में काम करने न जाए।

जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा जनहित में जारी।