पटना समेत बिहार के इन जिलों फिर से लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

डेस्क : कोरोना से बढ़ते संक्रमण को देख कर अब बिहार भी अलर्ट हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में 7 दिन का लॉकडाउन शुक्रवार से लागू हो जाएगा। पटना 7 दिनों (10 से 16 जुलाई), भागलपुर में (9 से 15 जुलाई) और नवादा में (9से 11 जुलाई) के लिए लॉकडाउन रहेगा। अब तक बिहार में कोरोना के 12,570 मामले हो गए हैं जिसमें से 104 लोगों की जान भी इस वायरस ने ले ली है। बिहार में फिलहाल 3,183 मामले एक्टिव है और अब तक 9 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

हर रोज बिहार में कोरोना के मरीजों में गजब की उछाल देखी जा रही है इसकी आंकड़े दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रहे हैं इसी को मद्देनजर देखते हुए बिहार सरकार ने यह ऐलान किया है कि 10 तारीख से 16 जुलाई तक पटना पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। आपको बता दें कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले में भारत तीसरे नंबर पर चल रहा है पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,752 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 482 लोगों की मौत भी हो गई है और यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

अगर बात करें इस वायरस से ठीक हुए मरीजों की तो इसकी संख्या 4,56,831 से हो चुकी है फिलहाल देश में रिकवरी रेट 61.53% चल रहा है वही पॉजिटिव रेट 8.66 % है यानी जितने सैंपल की टेस्टिंग हो रही है उनमें से 8.66 सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं। इसी हालात को देखते हुए बिहार का यह फैसला 10 जुलाई से लागू होगा आवश्यक सेवाओं दवा, दूध, फल, सब्जी, राशन की दुकानें खुली रहेगी। डीएम ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सार्वजनकि परिवहन खुला रहेगा लेकिन चालक की यह जिम्मेदारी होगी कि गाड़ी मे बैठे सभी लोग मास्क पहने रहे। अन्यथा उन्हें भी जुर्माना लगाया जाएगा।