बेगूसराय : स्कूल में व्यवस्था के बावजूद, चोरी छिपे घर पहुंच रहे प्रवासी

तेघड़ा : जिले के तेघरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय आलापुर मे घर लौट रहे प्रवासी लोगों के लिए आवासन केन्द्र बनाया गया है. पंचायत की मुखिया किरण चौध ने सोमवार को मध्य विद्यालय आलापुर के परिसर मे बाहर राज्यो से आने वाले लोगो के समाजिक दूरी बनाते पंचायत के मुखिया ने बैठक किया और . इस बैठक मे राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगो को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई. बताते चलें कि इस महामारी से बचने के लिए घरो मे रहने, समाजिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छ रहे तो कोराना से बचा जा सकता है.

वही बाहर से आने वाले सभी लोगो के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर जांच किया। उक्त सन्दर्भ में मुखिया किरण चौधरी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगो को चौदह दिन आवासन रूम मे रहे और इस बिमारी से बचे सभी लोगो को रहने सहने सहित भोजन की व्यवस्था की जाएगी. वही अभी भी तेघङा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे बाहर से आने वाले लोग धड़ल्ले से चोरी छिपे गांव पहुंच रहे. मगर परिजन द्वारा सूचना को छिपाया जा रहा है, समय रहते प्रशासन अगर नहीं एक्शन में आई तो आने बाले दिनों में विकराल स्थिति और भयावह मंजर से इनकार नहीं किया जा सकता है।