खुशखबरी : सोमवार से खुल जायेंगे देशभर के सभी बैंक, समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से लड़ाई अभी ख़तम नहीं हुई है और देश का हर नागरिक बस इसी आस में बैठा है की कब यह वायरस ख़तम हो जाए पर हम आपको बता दें की अभी लोकडाउन खुलने में समय बाकी है। देश बंद के चलते बैंक भी बंद कर दी गई थी। पर अब बैंक को खोलने का फैसला पारित कर दिया गया है क्यूंकि महीना ख़तम होने को है और लोगो की तनख्वाह भी जानी है। इस प्रक्रिया में बैंकों का खुलना बेहद ही आवश्यक है। क्यूंकि अगर बैंक नहीं खोले जाते है तो लोगो तक वेतन और पेंशन पहुँचाना अधिक परेशानी भरा साबित हो सकता है।

डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंसियल की तरफ से यह आदेश भी जारी करा गया है की सोमवार से बैंक और उनकी शाखाएं खुली रहेंगी। जो राहत लोगो तक पहुंचाई जानी है उसके लिए भी पैसों की जरूरत है इसके लिए भी बैंको का खुला होना अति आवश्यक है।

अगर यह बैंक खुले रहते हैं तो गाँव घर तक पैसे आसानी से पहुँच सकते है। सरकार के आदेश के मुताबिक़ बैंक 10 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे। अब इससे यह सहूलियत तो रहेगी की जेब में लोगो के पैसा समय पर आता रहेगा। आपको बता दें की कैश डिपॉजिट से लेकर विड्रावल, चेक क्लियरिंग, सरकारी लेनदेन और एटीएम समेत सभी सेवाओं को दोबारा चालु कर दिया जायेगा।