बेगूसराय : जेल में हुई थी भरौल के दोहरे हत्याकांड की साजिश, दर्जनों मामलों के अभियुक्त ने दिया था अंजाम

बेगूसराय : एसपी अवकाश कुमार ने कार्यालय कक्ष में शनिवार को वीडियो क्लिप जारी कर बताया कि 5 जून को एक गुप्त सूचना हमें प्राप्त हुई थी कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौल रोड में सड़क निर्माण वाली कंपनी सोना इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड क़पनी के एक मुंशी मो० कैसर और जेसीबी के चालक रजनीश कुमार की गोली मारकर हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी मोनू कुमार और अंकुश कुमार उर्फ चूसना दोनों लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र के लोहियानगर स्थित एक अवधेश मिश्र के मकान में हथियार के साथ छिपकर कई दिनों से रह रहे थे।

इस हत्याकांड में पहले एक सचिन की गिरफ्तारी भी की गई थी। जिसके स्वीकारोक्ति बयान पर दो अन्य लोगों का नाम उसने बताया था। जिसके विरुद्ध पहले से छापामारी चल रही थी। उसमें एक अभियुक्त मोनू के घर का कुर्की जब्ती भी किया जा चुका था । पूर्व में इन दोनों अपराधी की सूचना हमें जैसे ही लोहिया नगर में छिपे रहने की प्राप्त हुई । उसके बाद मेरे द्वारा दोनों अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए एक छापेमारी टीम का गठन कर दिया गया। जिसमें तेघड़ा एसडीपीओ ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ,रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान,और डीआईओ की टीम को गठित कर छापेमारी की गई ।

उसके बाद भरौल दोहरे हत्याकांड के दो अपराधी की गिरफ्तारी हुई । इन लोगों ने अपने जुर्म को कबूला। उन्होंने बताया कि एक और जो टाउन थाना में घटना बीते दिनों 12 मई को दीपशिखा रोड के पास फायरिंग दुकान पर हुई थी ।उस घटना में चूसना द्वारा अपनी संलिप्तता की स्वीकार की गई ।उसमें एक और अभियुक्त प्रिंस कुमार,पे० अशोक सिह, जो रतनपुर का रहने बाला बताया गया था। जिसके घर पर पुलिस ने छापामारी कर उसे भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

3 देशी कट्टा 7 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल के साथ धराये हिस्ट्ररी शीटर गैंगस्टर एसपी ने बताया कि इन तीनों अपराधी के पास से 3 देसी कट्टा ,7 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल को जब किया गया । जो दोहरे हत्याकांड का अपराधी मोनू और चूसना है। उन दोनो का आपराधिक इतिहास काफी लंबा-चौड़ा रहा है । एसपी ने बताया कि मोनू के ऊपर करीब 13 केस अलग-अलग जिलों में है। जिसमें 4 मर्डर का केस, 3 लूट और डकैती के केस हैं ,और शेष केस आर्म्स एक्ट और हथियार से गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास का केस हैं।वहीं चूसना के ऊपर भी 3 मर्डर का केस है । इससे जब गहन पूछताछ की गई तो उसने रंगदारी और उसकी हत्या करने के बारे में यह जानकारी दिया कि बेगूसराय जेल में एक मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहा है एक कैदी सोनू सिंह है। जो हाजीपुर बछवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।उसके द्वारा ही यह सारी षड्यंत्र रचा गया था ।सोनू सिंह के कहने पर ही उसके द्वारा रंगदारी की मांग की गई और उसके हत्या का अंजाम दिया गया।