बिहार पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर बेगूसराय भाजपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण

डेस्क : बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर संपूर्ण सुबह में जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर बिहार में हरित क्रांति लाने के संकल्प को दृढ़ता प्रदान की।इस मौके पर बेगूसराय भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के लाखों स्थित कैंपस में वृक्षारोपण कर मुहिम को गति प्रदान की गई।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा की पर्यावरण संरक्षण ही एकमात्र विकल्प है जिसके सहारे हम आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकेंगे जिससे उनका जीवन सुगम होगा।पर्यावरण के निरंतर दोहन से आज स्थितियां काफी भयावह होती जा रही है जिसकी वजह से कई विपदाओं ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया है।

सभी भाजपा कार्यकर्ता लगाएंगे पौधा इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के द्वारा सभी बूथ अध्यक्षों को तुलसी का पौधा,महिला मोर्चा के टीम को मनी प्लांट एवं समस्त जिला के कार्यसमिति के पदाधिकारियों को एलोवेरा का पेड़ भेंट स्वरूप दिया जाएगा।जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती एवं जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु ने कहा की अनादि काल से प्रकृति स्वयं की अद्भुत कलाकृतियों से चराचर जगत के कल्याणार्थ अनेकों उत्कृष्ट व सर्वोपयोगी अभिनय करती आई है।

अभिनय भी ऐसा मानो मानसपटल पर बारम्बार अपने दस्तक से किसी कर्तव्य का बोध करा रही है कई पीढ़ियों ने उन दस्तकों पर दरवाजे खोले तो उन्हें उनकी कर्तव्यपरायणता के अनुसार फलों की प्राप्ति हुई परन्तु वर्तमान् की पीढ़ी ने जिस सार्वभौमता को नजरअंदाज कर आधुनिकीकरण से कदम ताल किया है वो काफी हानिकारक सिद्ध हो रहा है।जिला उपाध्यक्ष मिर्तुंजय कुमार वीरेश एवं जिला मंत्री राकेश पांडेय ने कहा की प्रकृति उपभोग की उन समस्त वस्तुओं को कालचक्र के अनुरुप मुहैया कराती रही जो प्राणियों के जीवन को सुगमता प्रदान करे परन्तु उपभोग के मद में चूर प्रणियों ने उपयोग की सारी सीमाएं तोड़ दीं।आवश्यकता से अधिक की लालसा में मूल केंद्रों पर आघात आरम्भ हुए जो कालांतर में क्षरण की बुनियादी आधारशिला बनी।

हमसब मिलकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें – सुमित सन्नी जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा की वर्तमाम का दौर जब संपूर्ण विश्व अनायास प्रकट हुए एक संकट से ग्रसित है एवं उससे बचाव हेतु घरों की चहारदीवारियों में बंद है तो मानव द्वारा प्रकृति के साथ हुए खिलवाड़ का चित्र पूर्ण स्पष्टता के साथ उभर कर सामने आ रहा है।अति आवश्यक है कि हम सब मिलकर पर्यावरण के संरक्षण का दृढ़ संकल्प लें एवं अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने में अपनी मां की भूमिका का निर्वाह करें।इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु,जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, मिर्तुंजय कुमार वीरेश,जिला मंत्री राकेश पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी,राम तनुक भगत एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।