बेगूसराय : गुटखा खैनी खाने बाले के लिये बुरी खबर, थूकने पर होगी 6 महीने की जेल

डेस्क / बेगूसराय : आने बाले दिनों में लोकडॉवन में और भी सख्ती के आसार प्रतीत हो रहे हैं, मंगलवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ बीडीओ और सीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए। कहा कि किसी भी व्यक्ति से लापरवाही से हालात बेकाबू हो सकते हैं। उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर थूकने बालों को छह माह के लिये जेल भेजने के आदेश दिये है।

क्योंकि तम्बाकू उत्पाद और गुटखा खाकर थूकने से संक्रमण का खतरा दोगुना हो जाता है, उक्त निर्देश के साथ सभी अधिकारियों को लोकडॉवन में सख्ती बरतने के आदेश दिये हैं, उन्होंने कहा है कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों और बैंकों पर सामाजिक दूरी के पालन के लिये अधिकारियों को सख्ती करना होगा, देखा जा रहा है इन दोनों जगहों से लगातार शिकायतें मिल रही है, साथ ही साथ जिलाधिकारी ने धार्मिक स्थल और हाट बाजार में भी लोकडॉवन के उलंघन पर अपनी नाराजगी जाहिर किया, उन्होंने कहा कि उक्त सभी जगहों पर सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराई से करवाना होगा।