Bhilwara Model: कोरोना को हराने के लिए क्या देश में लागु होगा भीलवाड़ा मॉडल?

Bhilwara Model : कोरोना के कहर से ऐसा लग रहा है की बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्यूंकि जिस तरह से यह अपना विशाल रूप दिखा रहा है उससे यह लग रहा है की लोकडाउन को और ज्यादा लम्बे समय तक चलाना पड़ सकता है। आपको बता दें की इसके लिए सरकार बड़े स्तर पर विचार विमर्श कर नई योजना तैयार कर रही है। साथ ही आपको बता दें की राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा मॉडल चालु करा था जिससे इसको ख़तम करने में काफी ज्यादा मदद मिली थी । इस मॉडल की मदद से कोरोना को 3 – 4 हफ़्तों के अंदर ख़तम करा जा सकता है।

भीलवाड़ा जिला एक ऐसा जिला था जहां पर इसकी शुरुआत हुई। यहां कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला और साथ ही डॉक्टरों को भी नहीं बक्शा, इतना ही नहीं यहां के लोग जिला छोड़ कर रफूचक्कर हो गए थे। इसके बाद जिले के बॉर्डर को भी ताला लगाना पड़ गया था। अब इसके बाद यहां पर डॉक्टरों और उनके सहायको की टीम घर घर भेजी गई और सबकी स्क्रीनिंग चालु करी गई। जिसमें भी जुखाम और सर्दी के लक्षण दिखे सबको एक एक करके भर्ती करा गया और इलाज के लिए भेजा गया। इसके बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। यह करने से यहां पर 30 मार्च के बाद से एक भी कोरोना का मरीज नहीं दिखा।

इस मॉडल का नाम भीलवाड़ा मॉडल दिया गया है। यहाँ पर आपको अब कोई भी कोरोना का मरीज नहीं दिखेगा इसको लेकर अधिकारियों ने भी जमकर तारीफ करी थी। आपको बता दें की अभी पूरे देश में करीब 4000 मामले सामने आ चुकें है। उसी तरफ मरने वालों की गिनती 100 पार कर गई है। आपको बता दें की अगर लोकडाउन तुरंत ख़तम कर दिया जाता है तो कोरोना के मामले बढ़ सकतें हैं ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की लोकडाउन और बढ़ाया जाए। इसके बाद अब पीएम मोदी के एक और भाषण का सबको बेसब्री से इंतजार है।