बेगुसराय: असामाजिक तत्वों ने कोचिंग में लगाई आग,जाँच में जुटी पुलिस

बेगुसराय के वीरपुर इलाके में वार्ड नंबर 4 में शनिवार की रात को कोचिंग सेन्टर से धूं धूं कर आग जलने लगी, बताया जा रहा है कि 50 हजार का सामान जल कर खाक हो चुका है जानमाल का कोई खतरा नही हुआ है। स्थानीय लोगो की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। कोचिंग सेन्टर के संचालक दीपक कुमार ने वीरपुर थाने में प्राथमिकता दर्ज कराई है , उनका यह कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इनके कोचिंग सेन्टर में शनिवार की रात ही आग लगा दी थी पर सुबह तक पुलिस किसी को नही पकड़ पाई है ।

कोचिंग के संचालक दीपक का कहना है कि वह यहां पर एक से दस तक कि कक्षा के बच्चों को शिक्षा देते थे, फिर इसके बाद वह घर लौट जाते थे , ऐसे में किसने आग लगाई इसका अंदाज़ा उन्हें भी नहीं है। उन्होंने अपने दर्ज बयान में यह भी कहा है कि उनका 50 हजार का सामान जल कर खत्म हो गया जिसमें फर्नीचर और अन्य पुस्तकें थी।

रात में जब यह आग लगी थी आस पास के लोगों ने तुरंत जवाबी कार्यवाही में आग पर काबू पाया और इसकी खबर तुरंत दीपक को दे दी। वीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके यह कहा है कि दीपक ने किसी पर भी शक नही जताया है , और पुलिस को अब उन असमाजिक तत्वों की तलाश है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस का आष्वासन है कि वह जल्द से जल्द इनको पकड़ लेंगे।