लीजिए, टोल पर नहीं करना पड़ेगा इंतजार, टोल प्लाजा पर प्रीपेड भुगतान प्रक्रिया-फास्ट टैग लागू

रविवार से फास्टटैग लेन में फास्टटैग के माध्यम से टोल टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य हो गया है। हालांकि लोगों को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ के अनुसार फास्टैग लेन के 25 प्रतिशत तक हिस्से को हाइब्रिड लेन में बदला जा सकता है। यह अस्थाई उपाय है जिसे केवल 30 दिन के लिये मंजूरी दी गई है।फास्ट टैग लेन में अब सिर्फ फास्ट टैग लगे वाहन ही चल सकता है। अन्य वाहनों के उसमें प्रवेश करने पर दोगुणा टोल देना होगा।

क्या होता है फास्ट टैग फास्ट टैग

फास्टैग एक उपकरण होता है जो वाहन के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है। और इसमें रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन ( आर एफ आई डी) लगा होता है. जैसे ही आप की गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंड स्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही, आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रुके अपना प्लाजा टेक्स का भुगतान कर देते हैं . वाहन में लगा यह टैग, आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा. वहीं जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा. फास्टैग की वैधता 5 वर्ष की होगी यानी 5 वर्ष के बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा.

फास्टैग लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

फास्ट टैग अकाउंट खोलने के वक्त आपको दिए गए एक फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को भी जमा करवाने की आवश्यकता पड़ेगी, जो इस प्रकार है-

  • वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र( RC)
  • वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज के फोटो
  • वाहन मालिक के केवाईसी दस्तावेज और एड्रेस प्रूफ

वैसे आपको बता दें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी गाड़ी निर्माताओं कंपनी और वाहन डीलरों को यह सुनिश्चित करने को कहा है, कि खरीदे जाने वाले वाहनों पर उसके मालिक द्वारा फास्ट टैग जरूर लगवाया जाए इसीलिए अब यह आवश्यक है कि आपको फास्टैग अपने वाहन पर लगवाना होगा.

कहां से खरीद सकते हैं फास्ट टैग

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत कई बैंक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्ट ऐप

वही पेटीएम के मुताबिक पुराने वाहनों के लिए पेटीएम ऐप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5% का कैशबैक मिलेगा। बैंक इस वित्त वर्ष के अंत तक पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले वाहनों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचाने की उम्मीद करता है।

ऐसे कर सकते हैं फास्ट टैग को रिचार्ज

फास्ट टैग चेक, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, एनईएफटी, आरटीजीएस से हो सकता रिचार्ज फास्ट टैग 100 रुपए से 1 लाख रुपए तक की राशि से कराया जा सकता रिचार्ज सेविंग बैंक अकाउंट से भी फास्ट टैग को जोड़ सकते टोल प्लाजा पर फास्ट टैग का इस्तेमाल होते ही सेविंग बैंक अकाउंट से राशि कट जाएगी टोल प्लाजा पर फास्ट टैग इस्तेमाल पर एसएमएस के जरिए आएगा अलर्ट फास्ट टैग अकाउंट में कम राशि होने पर भी एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा

ज्वाइनिंग फीस 200 रुपए है

आपको बता दे की बैंक और अन्य एजेंसियां 200 रुपए ज्वाइनिंग फीस के रूप में लेती हैं सिक्योरिटी फीस भी देनी होती है सिक्योरिटी फीस रिफंडेबल