बेगुसराय : जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला की बचाई जान, देवदूत बन आये समाजसेवी ने किया रक्तदान

भगवानपुर (चन्दन शर्मा की रिपोर्ट ) : जिले के भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत चंदौर निवासी समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह के प्रयास से रानी बछवाड़ा निवासी ज्योति देवी की नाजुक हालत को देखते हुए उक्त मरीज को ब्लड उपलब्ध कराया गया . उक्त मरीज पिछले 5 दिनों से जिंदगी और मौत से बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में जूझ रही है .वो कोमा में रहने के कारण अपने परिजनों को भी पहचान नहीं पा रही हैं .जब इस बात की जानकारी समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने तुरंत अपने साले बरौनी निवासी अभिजीत को बेगूसराय बुलाकर उनसे रक्तदान कराया .

लॉक डाउन के पहले चरण से में खुद रक्तदान किये लॉकडाउन 2.0 में भतीजी से रक्तदान करवाये और अब लॉक डाउन 3.0 में साले साहब को बुलाकर करवाये रक्तदान

इस सम्बन्ध में शैलेन्द्र सिंह ने बताया की इस कोरोना महामारी की वजह से जो लॉकडाउन में उत्पन्न हुई मरीजों की परेशानी,ब्लड बैंकों में ब्लड का अभाव आम मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है .शैलेन्द्र सिंह ने बताया की लॉकडाउन पार्ट -1 में मैंने खुद ब्लड डोनेट किया था,पार्ट -2 में अपनी भतीजी व कारपोरेशन बैंक बेगूसराय ब्रांच में पदस्थापित असिस्टेंट मैनेजर निधि कुमारी से करवाया और अब पार्ट 3 में अपने साले अभिजीत कुमार से ब्लड डोनेट करवाकर किसी जरूरतमंद बीमार इंसान की जान की सलामती के लिए एक छोटा सा प्रयास किया हूँ. बताते चले की शैलेन्द्र सिंह देश में लॉकडाउन के तत्काल बाद से ही अपने गृह पंचायत चंदौर और पड़ोस के पंचायत रसलपुर, मेहदौली, बनवारीपुर पंचायत के कई गाँव में सैकड़ों निःसहाय व जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर अपने निजी कोष से व अपने पारिवारिक सहयोग से खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवा रहें हैं .