तेजस्वी यादव पर लगा झूठ फैलाने का आरोप,जदयू प्रवक्ता ने कहा ना फैलायें

पटना : कोरोना वायरस ने साल 2020 में बिहार के राजनीतिक गलियारे की खिचड़ी को खराब कर दिया है, अगर कोरोना ना होता तो अभी बिहार में चुनावी हलचल होता, अब हलचल न सही लेकिन पक्ष विपक्ष की बयानवाजी तो शुरू हो ही गयी है, आपको बता दें कि इस समय कोरोना संकटों का बीच बिहार में राजनीति गहमागहमी का माहौल बन गया है. पक्ष विपक्ष दलों के बीच बयानबाजी जारी है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी लगातार बिहार सरकार को अपने निशाने पर लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.

जिसके बाद JDU प्रवक्ता ने भी आरोपों पर पलटवार किया है

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने आरजेडी के युवराज तेजस्वी पर निशाना साधते हुए बयान दिया है कि राजद नेता फर्जी आंकड़ों का मकड़जाल न फैलाएं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी कहते हैं कि 17 लाख प्रवासी है तो कभी कहते हैं 25 लाख प्रवासी हैं और कभी कहते हैं 40 लाख प्रवासी हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी 12 हजार ट्रेन की बात करते हैं। इससे आगे जेडीयू नेता ने कहा कि, बिहार सरकार ने ऑनलाइन किताबें अपलोड की है और तेजस्वी यादव को चाहिए कि, उसको पढ़कर लॉकडाउन के समय का सदुपयोग कर अपना ज्ञान बढ़ाएं।

बिहार सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बखूबी अपने कार्यों में लगी हुई है और प्रदेश की जनता का ठीक तरह से देखभाल जारी है, तभी तो राज्य में ठीक होने बाले मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है, आपको बता दे इससे पहले तेजस्वी यादव ने मजदूरों की समस्या और टेस्टिंग की संख्या को लेकर बिहार सरकार के ऊपर काम में कोताही बरतने की आरोपों की झड़ी लगा दी थी।